राष्ट्रीय
रेत माफिया ने की डंपर से एसडीपीओ को कुचलने की कोशिश
27-Dec-2022 12:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रांची, 27 दिसम्बर | झारखंड के गुमला जिले में एक रेत माफिया ने कथित तौर पर एक डंपर ट्रक द्वारा एसडीपीओ की कार को कुचलने की कोशिश की। इसमें एक अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) और उनकी टीम के कुछ सदस्य घायल हो गए। रविवार की रात एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व उनकी टीम घटना के समय रेत के अवैध परिवहन की जांच कर रही थी। डंपर के साथ एक कार भी थी, जिसे जब्त कर लिया गया और वसीम मीर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हाल ही में राज्य में पुलिस पार्टी पर हमले की ऐसी ही दो घटनाएं सामने आई थीं। (आईएएनएस)|
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


