राष्ट्रीय

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, चुरू में शून्य तक गिरा पारा
26-Dec-2022 2:18 PM
दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, चुरू में शून्य तक गिरा पारा

नई दिल्ली, 26 दिसंबर ।  उत्तर भारत सर्द लहर का सामना कर रहा है. कश्मीर में कई जगह पारा माइनस में चला गया है. श्रीनगर में डल लेक का कुछ हिस्सा जम गया है.

हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में तापमान मौसम के औसत तापमान से कई डिग्री नीचे चला गया है.

राजस्थान के चुरू में पारा शून्य तक गिर गया. राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहा. ये तापमान सफदरजंग में दर्ज किया गया. दिल्ली के पालम में तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया.
घना कोहरा

उत्तर भारत के कई हिस्से में कोहरे की घनी पर्त छाई रही.

समाचार एजेंसी एएनआई ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि पंजाब के बठिंडा और राजस्थान के बीकानेर में ज़ीरो विजिबिलटी दर्ज की गई. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 25 मीटर और चुरू में 50 मीटर विजिबिलिटी रही.

दिल्ली में विजिबिलटी 50 मीटर तक रही. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी कोहरे की पर्त छाई रही. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट