राष्ट्रीय
नई दिल्ली, 25 दिसंबर । शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर बीजेपी को घेरा है.
अमृता फडणवीस ने कहा था कि हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं. नरेंद्र मोदी नए भारत के पिता हैं और महात्मा गांधी पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं.
इस पर संजय राउत ने कहा कि अगर बीजेपी अमृता फडणवीस के बयान से सहमत है तो ये मोदी का ''अपमान'' है क्योंकि नए भारत में भूख, गरीबी, बेरोजगारी और आतंकवाद जैसी समस्याएं सिर उठा रही हैं.
संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के धड़े वाली शिवसेना के मुखपत्र सामना में ये बात कही. वह इस मुखपत्र के कार्यकारी संपादक हैं.
राउत ने लिखा है, ''बीजेपी में कोई भी वीर सावरकर के राष्ट्रपिता होने की बात नहीं करता. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हमेशा सावरकर का विरोध किया था जिन्होंने कड़ी सजा का सामना किया. इन लोगों ने भारत को नए और पुराने में बांट दिया है.''
अमृता फडणवीस के बयान का कांग्रेस और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने भी कड़ा विरोध किया था. (bbc.com/hindi)


