राष्ट्रीय

नाबालिग भाई-बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मामला दर्ज
23-Dec-2022 1:54 PM
नाबालिग भाई-बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मामला दर्ज

सहारनपुर, 23 दिसंबर  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में दो नाबालिग भाई-बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है।


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के सांपला बकाल गांव निवासी अमजद की बेटी मुस्कान (15) और बेटा समद (10) बीते 18 दिसंबर को अपने घर की छत पर खेल रहे थे।

राय के मुताबिक, दोनों भाई-बहन छत से उतरकर नीचे आए और अपने परिजनों को बिना कुछ बताए बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि बच्चे जब वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

राय के अनुसार, बच्चों के बृहस्पतिवार तक वापस न लौटने पर उनकी मां सादिया ने देवबंद थाने में उनकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अमजद सऊदी अरब में काम करता है, जबकि सादिया देवबंद के सांपला बकाल गांव में अपने बच्चों के साथ रहती है।

सादिया का कहना है कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट