राष्ट्रीय

छिंदवाड़ा में डंपर ने दुपहिया वाहन चालकों को रौंदा, 3 की मौत
18-Dec-2022 2:23 PM
छिंदवाड़ा में डंपर ने दुपहिया वाहन चालकों को रौंदा, 3 की मौत

छिंदवाड़ा, 18 दिसंबर | मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक अनियंत्रित डंपर ने दुपहिया वाहन सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख व्यक्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को चंदनगांव क्षेत्र में लिंगा रोड पर एक बेकाबू डंपर ने बाइक और स्कूटी सवार युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। डंपर की चपेट में आई बाइक और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। बाद में डंपर डिवाइडर से जा टकराया।

बताया गया है कि इस हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में कहा है, छिंदवाड़ा- नागपुर रोड पर चंदनगांव के पास हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मृत्यु और अन्य लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट