राष्ट्रीय

कांग्रेस ने सीमा विवाद पर लगातार तीसरे दिन लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया
15-Dec-2022 12:38 PM
कांग्रेस ने सीमा विवाद पर लगातार तीसरे दिन लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया

(Photo: Lok Sabha/IANS)


 नई दिल्ली, 15 दिसम्बर | अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाने की इजाजत नहीं दिए जाने के बावजूद कांग्रेस ने गुरुवार को एक बार फिर लोकसभा में स्थगन नोटिस पेश किया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अपने नोटिस में कहा, ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न हैं जिन्हें पूछने की आवश्यकता है, ये झड़पें क्यों हो रही हैं, पहले गालवान और अब यांग्त्से? चीनी क्या चाहते हैं? क्या इन आक्रमणों के परिणामस्वरूप हमने चीनियों के लिए कोई क्षेत्र खो दिया है, यदि हां, तो सरकार इसे वापस पाने के लिए कितना और कैसे योजना बना रही है?


नोटिस में कहा गया है कि रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन ने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा तैयार किया है और एलएसी पर अतिरिक्त सैन्य बल जमा किया है। कम से कम तीन अतिरिक्त पीएलए ब्रिगेड कथित तौर पर एलएसी पर तैनात हैं।

हालांकि बुधवार को इस मुद्दे पर चर्चा से इनकार किए जाने के बाद विपक्ष दोनों सदनों से बहिर्गमन कर गया था। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट