राष्ट्रीय

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में छह की मौत
14-Dec-2022 12:31 PM
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे में छह की मौत

(IANS Infographics)


लखनऊ, 14 दिसंबर | आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसा समय हुआ जब एक बस ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव शुरू किया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर हादसे के तह तक जाने का प्रयास कर रही है।  (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट