राष्ट्रीय

दंपति ने एक साथ आत्महत्या करने का लिया फैसला, पुरुष की मौत, महिला ने खींचे कदम
13-Dec-2022 12:19 PM
दंपति ने एक साथ आत्महत्या करने का लिया फैसला, पुरुष की मौत, महिला ने खींचे कदम

तिरुवनंतपुरम, 13 दिसंबर | केरल के पथानमथिट्टा जिले में एक दंपति ने एक साथ आत्महत्या करने का फैसला किया, जिसमें 31 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी प्रेमिका ने आखिरी समय में अपने पांव पीछे खींच लिए। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, दोनों ने एक होटल में चेक इन किया था। सोमवार की रात महिला के रोने की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी उनके कमरे में पहुंचे तो देखा कि युवक फंदे से लटका हुआ है और महिला के कान से खून निकल रहा है।


कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौैके पर पहुंची पुलिस ने महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

महिला के मुताबिक, दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया था, जिसके लिए उन्होंने एक होटल में चेक-इन किया, जहां उन्होंने कुछ दवाइयां खाईं और पुरुष ने फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि महिला डर गई और चिल्लाने लगी।

उन्होंने रविवार को होटल में चेक इन किया था। वहीं घर न लौटने पर महिला के रिश्तेदारों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

घटना की जांच शुरू कर दी गई है। (आईएएनएस)| 


अन्य पोस्ट