राष्ट्रीय

'सेनगोट्टई' के निर्देशक सी.वी. शशिकुमार का निधन
15-Nov-2021 2:28 PM
'सेनगोट्टई' के निर्देशक सी.वी. शशिकुमार का निधन

चेन्नई, 15 नवंबर | तमिल निर्देशक सी.वी. अर्जुन-स्टारर 'सेनगोट्टई' का निर्देशन करने वाले शशिकुमार का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे।

निर्देशक के करीबी सूत्रों ने कहा कि चेन्नई के पोरूर के एक अस्पताल में कुछ समय से उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। हालांकि, रविवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

निर्देशक के पार्थिव शरीर को उनके अंतिम दर्शन के लिए फिल्म उद्योग के लोगों के लिए मदुरवॉयल में उनके आवास पर ले जाया गया है।

सूत्रों का कहना है कि अंतिम संस्कार समारोह सोमवार को होगा। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट