राष्ट्रीय

भाजपा ने मुझे रोम जाने, पोप से मिलने की इजाजत क्यों नहीं दी : ममता
29-Oct-2021 4:13 PM
भाजपा ने मुझे रोम जाने, पोप से मिलने की इजाजत क्यों नहीं दी : ममता

पणजी, 29 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वेटिकन की अपनी यात्रा से पहले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने रोम पहुंचे, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां उन्हें पिछले महीने वेटिकन जाने और पोप फ्रांसिस से मिलने की अनुमति नहीं देने के लिए केंद्र की आलोचना की। बनर्जी ने पणजी के पास एक पार्टी समारोह में कहा, "भाजपा के लोगों से पूछें कि उन्होंने मुझे रोम, वेटिकन जाने की अनुमति क्यों नहीं दी? उस दिन कांग्रेस ने यह नहीं कहा कि यह गलत था। वह एक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन था।"

उन्होंने कहा, "पोप वहां थे, अन्य महत्वपूर्ण तीन चार व्यक्तित्व वहां थे और एशिया से केवल मुझे आमंत्रित किया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने मुझे जाने की अनुमति नहीं दी। इतालवी सरकार ने मुझे विशेष अनुमति दी, लेकिन उन्होंने ( भारत सरकार) ने मुझे अनुमति नहीं दी।"

मोदी अपनी पांच दिवसीय यूरोप यात्रा पर रोम पहुंचे हैं, जिसमें रोम में जी-20 बैठक और वेटिकन शहर में पोप के साथ बैठक शामिल है। मोदी का कई यूरोपीय देशों के प्रमुखों से भी मिलने का कार्यक्रम है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट