राष्ट्रीय

पलानीस्वामी के सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
26-Oct-2021 8:29 PM
पलानीस्वामी के सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

चेन्नई, 26 अक्टूबर | तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के निजी सहायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सलेम क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पूर्व सीएम के सहयोगी मणि ने अपने सहयोगी सेल्वाकुमार के साथ मिलकर तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में तमिल सेलवन को नौकरी दिलाने के लिए 17 लाख रुपये की मांग की थी।
हालांकि, काम नहीं होने पर तमिल सेलवन ने अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया।

इसपर मणि ने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और बाद में सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट