राष्ट्रीय

कोलकाता में पूजा में भीड़ जमा होने के बावजूद कोविड संक्रमण दर में आई कमी
12-Oct-2021 3:59 PM
कोलकाता में पूजा में भीड़ जमा होने के बावजूद कोविड संक्रमण दर में आई कमी

कोलकाता, 12 अक्टूबर | पश्चिम बंगाल के पूजा पंडालों में जमा हो रही भारी भीड़ के बावजूद राज्य में कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रहा है। रविवार को कोरोना मामलों की संख्या शनिवार के 776 के मुकाबले थोड़ा कम 760 थी, जबकि सोमवार को यह और कम होकर 606 तक पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 607 लोग कोरोना से नए संक्रमित हुए हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित कोलकाता में (145) हुए हैं। यहां रविवार को पीड़ितों की संख्या 16 थी। उसके बाद उत्तर 24 परगना में, जहां पिछले 24 घंटे में 127 लोग संक्रमित हुए हैं। तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हावड़ा, नदिया और दक्षिण 24 परगना हैं। पिछले 24 घंटों में इन तीन जिलों में 47, 43 और 42 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

एक ओर जहां राज्य का स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले सकता है, लेकिन वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण दर में तेज उछाल आने से पहले यह सिर्फ एक अस्थायी चरण है।

एक वरिष्ठ विशेषज्ञ और कोविड -19 के लिए मुख्यमंत्री की वैश्विक समिति के सदस्यों में से एक ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा "यदि आप आंकड़ों पर नजर डालेंगे, तो आप स्थिति की गंभीरता को ठीक से समझेंगे। 11 सितंबर को राज्य में किए गए टेस्टों की संख्या 42,824 थी और पॉजिटिविटी दर 1.76 प्रतिशत थी। वहीं, 1 अक्टूबर को, टेस्टिंग की संख्या घटकर 39,661 और पॉजिटिविटी दर 1.79 प्रतिशत रही, लेकिन मंगलवार को टेस्टिंग की संख्या सिर्फ 26,118 रही, जबकि पॉजिटिविटी दर 2.32 प्रतिशत रही। इससे ही पता चलता है कि संक्रमण दर में तेजी का रुझान दिख रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर टेस्टिंग की संख्या में कमी आती है, तो संक्रमितों की संख्या में भी कमी आएगी, लेकिन यह वास्तविक तस्वीर नहीं दिखाता है। सरकार को इस प्रसार को नियंत्रित करने के लिए तत्काल उपाय करने होंगे।"

हालांकि, राज्य में कोरोना से मृत्यु दर न्यूनतम है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 9 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 11 थी। नदिया में पिछले 24 घंटों में तीन, उत्तर 24 परगना में दो और कोलकाता में एक व्यक्ति की मौत हुई है। दार्जिलिंग, हुगली और दक्षिण 24 परगना में एक-एक कोविड मरीज की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 16,914 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,52,265 लोगों को टीका लगाया गया है। इसके साथ ही कुल 8,44,11,444 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट