राष्ट्रीय

किसानों के खिलाफ आरपीएफ के दर्ज किए मामले वापस लें : पंजाब सीएम
02-Oct-2021 7:23 PM
किसानों के खिलाफ आरपीएफ के दर्ज किए मामले वापस लें : पंजाब सीएम

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर | पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से आंदोलन के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ मामलों को वापस लेने पर विचार करने के लिए कहा है।

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के हिस्से के रूप में किसानों ने पंजाब में रेलवे पटरियों पर धरना दिया था।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट