राष्ट्रीय

चरस ले जा रहा सरपंच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गिरफ्तार
27-Aug-2021 1:00 PM
चरस ले जा रहा सरपंच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गिरफ्तार

जम्मू, 27 अगस्त| जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने गुरुवार शाम एक सरपंच (ग्राम प्रधान) को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चरस (मारिजुआना) बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि चलस डूंगी गांव के सरपंच मोहम्मद लियाकत को कल शाम गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 750 ग्राम चरस बरामद किया गया।

पुलिस ने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट