महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 अप्रैल। शहर के अंदर रात में बेवजह घूमना 44 लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इन लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 5600 रुपए की वसूली की है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शेरसिंग बंदे ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों के चौक-चौराहों पर स्टापर लगा दिया गया है। आवश्यक वस्तुओं के लिए घर से बाहर निकलने वालों को छूट दी गई है। लेकिन इस छूट का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं। कई लोग बेवजह घूम रहे हैं। रात में भी भीड़ देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही सिटी कोतवाली की गस्ती दल लगातार शहर के सभी वार्डों में गस्त कर रही है। वहीं उन लोगों को सुविधा दे रही है, जिनको किसी प्रकार की समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में लगभग 44 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 5600 रुपए जुर्माना वसूला गया है। यह कार्रवाई लॉकडाउन के समाप्त होने तक प्रतिदिन जारी रहेगी। कोतवाली प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की मदद करें और अपने घर में सुरक्षित रहें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सिटी कोतवाली पुलिस को या 112 को फोन कर पुलिस की मदद ली जा सकती है।