महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 अप्रैल। लॉकडाउन में शराब तस्करी करने वाले एक युवक को बागबाहरा पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बागबाहरा पिथौरा चौक के पास कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बियर जब्त की है। युवक धमतरी का रहने वाला है और ओडिशा से शराब और बियर की खरीदी कर धमतरी ले जा रहा था। जब्त शराब की कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है। कार को भी पुलिस ने जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक प्रफु ल्ल ठाकुर ने बताया कि 25 अप्रैल को शराब तस्करी के आरोप में सुंदरगंज खेतपारा सिहावा चौक जिला धमतरी निवासी विवेक नरसिंघवानी (27) साल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कार सीजी 04 एचजी 0133 में ओडिशा से शराब लेकर धमतरी जा रहा था। जिसे पिथौरा चौक के पास बागबाहरा थाने की टीम ने पकड़ा है। तलाशी के दौरान कार से चार कर्टन शराब जब्त की गई है। इसमें तीन कर्टन में 144 पौवा रॉयल आरसी अंग्रेजी शराब एवं एक कार्टून में 24 नग बियर था। कार्रवाई में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक बिसाली राम ध्रुव, आरक्षक एकलब्य बैस, महेत्तर साहू, शंकर सिंह ठाकुर शामिल थे।