महासमुन्द

सरायपाली में 50 जगह मटकियों में पानी भरकर पेड़ की छांव में बांधा
26-Apr-2021 8:01 PM
सरायपाली में 50 जगह मटकियों में पानी भरकर पेड़ की छांव में बांधा

स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं दे रहे सहयोग 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अप्रैल।
वृद्ध जन सेवा समिति ने पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए सरायपाली में मुख्य 50 स्थानों पर मटकियां लगाई, उन में पानी भरकर पेड़ की छांव में बांधा। 
मटकियां लगाए जाने के इस कार्यक्रम में सराईपाली स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं भी अपना सहयोग दे रहे हैं। वृद्ध जन सेवा समिति के अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर अधिकतर जलाशय सूख चुके हैं ऐसे में पक्षी पानी के अभाव में भटकते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए समिति 50 स्थानों पर मटकियां लगा रही है। समिति के कार्यकर्ता नियमित रूप से इसमें पानी डालने का काम भी करंगे जो वे पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। 

रूबी ठाकुर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार पक्षियों के लिए इस प्रकार पानी की व्यवस्था हो रही है। उनकी अपील है कि लॉकडाउन के समय अपने घरों के आसपास छांव वाली जगह में किसी पात्र में पानी जरूर रखें ताकि कोई पक्षी जब आपके घर के आसपास आए तो उसे पीने का पानी जरूर मिले। रूबी ठाकुर ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए और लॉकडाउन को देखते हुए हमारी योजना सराईपाली की कुछ प्रमुख जगहों पर मवेशियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने हेतु सीमेंट के बने पात्र रखवाने की भी है। यह काम भी जन सहयोग से पूर्ण कर लिया जाएगा। मटकी लगाने का कार्य में दुष्यंत साहू, रुकैया, हामिदा, गुड्डू आदि सदस्य जुटे हुए हैं। 


अन्य पोस्ट