महासमुन्द

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब नई परेशानी
26-Apr-2021 7:54 PM
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब नई परेशानी

रिपोर्ट नेगेटिव लेकिन सांस लेने में समस्या 

मरीजों के परिजन सीटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल का रूख कर रहे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अप्रैल।
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब नई परेशानी सामने आ रही है। इस वक्त लगातार कई ऐसे केस सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। लेकिन उनकी कोविड.19 रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है। हाल ही में इस तरह की शिकायतें लेकर चिकित्सकों से संपर्क करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले सप्ताहभर से इस तरह की समस्या वाले अधिकांश लोग या तो अस्पताल पहुंच रहे हैं या फिर फोन पर सलाह ले रहे हैं। कल रविवार को भी कई ऐसे ही मरीज जिला अस्पताल पहुंचे थे। कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इन मरीजों को सांस लेने में समस्या आ रही थी। ऐसे में मरीज के परिजन सीटी स्कैन के लिए निजी चिकित्सालय का रूख कर रहे हैं। 

कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरूद्ध कसार ने बताया कि वर्तमान में ऐसे बहुत से केस सामने आ रहे हैं। हल्के लक्षण पर लोग चिकित्सकों से संपर्क कर दवा का सेवन करते हैं और जब तकलीफ  ज्यादा बढ़ती है तो टेस्ट कराने पहुंचते हैं। ऐसे में कई बार टेस्ट से वायरस पकड़ में नहीं आता। वायरस अधिक समय तक गले में न रहकर नीचे चला जाता है। कल रविवार को बागबाहरा से परिजन एक मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। मरीज की कोविड रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन उसे सांस लेने में समस्या हो रही थी जिसे रायपुर रेफर किया गया। 

डॉ. एचबी कालीकोटी ने बताया कि वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि लोग रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर सीटी स्कैन करा रहे हैं। रोजाना ओपीडी की कुल संख्या के 50 फीसदी लोग इसके लिए पहुंच रहे हैं। सीटी स्कैन में भी सब कुछ ठीक रहने पर लोग निश्चिंत हो जाते हैं और यही सबसे ज्यादा घातक है। क्योंकि यदि आप में लक्षण है और एंटीजेन किट से जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो आरटीपीसीआर टेस्ट जरूर कराएं। क्योंकि कई बार एंटीजेन किट फाल्स निगेटिव रिपोर्ट देती है। साथ ही यदि आपकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो सीटी स्कैन कराने के लिए नहीं हड़बड़ाएं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पांच दिन के बाद सीटी स्कैन कराएं। तभी सही तरीके से पता चलेगा कि आपके फेफड़े को कितना नुकसान पहुंचा है।

कल महासमुंद जिले में 402 नए मरीज की पहचान हुई है और 310 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तीन की मौत कोविड.19 से हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार महासमुंद ब्लॉक में 154, बागबाहरा 68, पिथौरा 97, बसना 20 और सरायपाली में 63 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार को कुल 1334 सैंपल की जांच की गई। जिले में अब तक कुल 19908 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 15065 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 227 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 4616 है।
 


अन्य पोस्ट