महासमुन्द

बाड़ी में छिपाकर रखा था शराब, युवक बंदी
26-Apr-2021 7:38 PM
बाड़ी में छिपाकर रखा था शराब, युवक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 अप्रैल।
लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान बंद होने के कारण महुआ शराब का पाउच बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। मामले में एक युवक से 115 पाउच जब्त किया गया है, जो करीब 23 लीटर है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामला तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरपाली का है। 

पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम डोकरपाली में आरोपी चमन दास कोसरिया द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब का पाउच बनाकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने चमन दास की बाड़ी में छापा मारा। जहां से एक नीले रंग के ड्रम में 115 नग महुआ शराब का पाउच प्रत्येक पाउच में करीबन 200 एमएल महुआ शराब भरा हुआ था। शराब की कुल मात्रा 23 लीटर और कीमत 5750 रुपए है। उक्त शराब को जब्त कर थाना तेंदुकोना में चमन दास के खिलाफ 34-2 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
 


अन्य पोस्ट