महासमुन्द

कलेक्टर पहुंचे चट्टीगिरोला-तिलंजनपुर क्वॉरंटीन सेंटर, ठहरे लोगों से मुलाकात कर पूछी खैरियत
25-Apr-2021 11:34 PM
कलेक्टर पहुंचे चट्टीगिरोला-तिलंजनपुर क्वॉरंटीन सेंटर, ठहरे लोगों से मुलाकात कर पूछी खैरियत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अपै्रल। 
कलेक्टर डोमन सिंह कल जिले के सरायपाली, बसना एवं पिथौरा विकासखण्ड के दौरें पर थे। उन्होंने महासमुन्द जिले के सरायपाली के अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी.कर्मचारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे निपटने के लिए पिछले वर्ष यहां के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बेहतरीन कार्य किए थे। 

उसी के तर्ज पर हमें इस वर्ष भी बेहद सावधानी के साथ हम सबको सावधानी बरतते हुए इस महामारी की लड़ाई से सामूहिक रूप से स्वयं की सुरक्षा करते हुए सभी लोगों की मदद करने की फिर से आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वालें लोगों का कोविड.19 की जॉच अनिवार्य रूप से करें। उसके उपरांत ही जिले में प्रवेश की अनुमति दें। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसे निर्धारित क्वारेंटाईन सेंटर पर ठहराएं। इसके अलावा बाहर से आने वाली यात्रियों को कोविड.19 का टेस्ट अनिवार्य रूप से करें। वहां बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का अवलोकन किया।

इसके उपरांत उन्होंने सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम चट्टीगिरोला एवं पिथौरा के ग्राम तिलंजनपुर के क्वारेंटाईन सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान वहां रूके हुए लोगों से चर्चा की। चट्टीगिरोला के श्री किशोर बरिहा ने चर्चा के दौरान बताया कि इस गांव के तीन परिवार के लोग झारखण्ड राज्य के चतरा में ईंट भ_ा में कार्य करने के लिए 14 लोग गए थे। वहां से आने के उपरांत हमें पंचायत के लोगों ने यहां ठहराया हुआ है। यहां आने पर सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। हम सभी लोग स्वस्थ है। उन्हें पंचायत द्वारा भोजन के लिए राशन सामग्रीए सब्जियां इत्यादि मूलभूत सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है तथा महिला एवं पुरूषों के ठहरनें के लिए अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है। हम सभी लोग यहां खाना बनाकर खाते है। इसी तरह तिलंजनपुर के परदेशी चौहान एवं ताराचंद चौहान ने बताया कि वे लोग ओडि़शा कार्य करने के लिए गए हुए थे। लॉकडाउन होने के कारण वे वापस गुरूवार 22 अप्रैल को यहां आए हुए हैं। इस पर कलेक्टर ने उनके स्वास्थ्य, भोजन के बारे में जानकारी ली और उन्हें पंचायत पर ही काम करने की सलाह दी।

इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह की उपस्थिति में बसना स्थित महात्मा ज्योति फुले चौंक, पिथौरा रेस्ट हाऊस, चट्टीगिरोला एवं तिलंजनपुर के क्वारेेंटाईन सेंटर के समीप जरूरतमंद लोगों को ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम से राशन सामग्री का पैकेट कोरोना के निर्धारित गाईड लाईन का पालन करते हुए वितरण कराया गया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा, सरायपाली के एसडीएम बी.एस.मरकाम, पिथौरा एसडीएम राकेश कुमार गोलछा, सरायपाली एसडीओपी विकास पाटले सहित संबंधित तहसीलदारए सीएमओ एवं सीईओ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट