महासमुन्द

महामारी से निपटने ठोस कदम उठाएं
25-Apr-2021 11:02 PM
महामारी से निपटने ठोस कदम उठाएं

महासमुंद, 25 अपै्रल। भाजपा शहर मण्डल के सभी 39 बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के अलावा जिले के तमाम भाजपा पदाधिकारियों ने कल शाम अपने-अपने घरों में धरना देकर राज्यपाल के नाम व्हाट्सएप व ईमेल के जरिए कलेक्टर महासमुंद को ज्ञापन दिया। छग सरकार के विरोध में कोरोना नियम का पालन करते हुए भाजपाई एक दिवसीय धरना पर बैठे रहे। जिला भाजपा अध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी, पूर्व संससदीय सचिव पूनम चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, पार्षद मीना वर्मा सहित तमाम लोग धरने में शामिल हुए।  छग सरकार के विरोध में कोरोना नियम का पालन करते हुए भाजपाई एक दिवसीय धरना पर बैठे रहे। ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि छग सरकार के अकर्मण्यता, असंवेदनशीलता, अमानवीय बर्ताव, गैर जिम्मेदाराना कार्य, भ्रष्टाचार के परिणाम स्वरूप प्रदेश में कोरोना का स्ट्राइक रेट देश में सबसे ज्यादा है। लाखों लोग संक्रमित हो गए हैं। हजारों लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। इसे छत्तीसगढ़ सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड नहीं हैं। आक्सीजन नहीं है। जीवन रक्षक दवाई नहीं है। दवाइयों की कालाबाजारी हो रही है। डाक्टरों के लिए पीपीई किट नहीं है। डाक्टरों को हड़ताल में जाना पड़ रहा है। समस्त बिंदुओं को देखते हुए राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को निर्देशित करें कि कोविड जैसे महामारी से निपटने के लिए गंभीरतापूर्वक ठोस कदम उठाएं।

 


अन्य पोस्ट