महासमुन्द

ग्रामीण के घर व खेत से 2 लाख की सागौन लकड़ी जब्त
25-Apr-2021 10:11 PM
ग्रामीण के घर व खेत से 2 लाख  की सागौन लकड़ी जब्त

महासमुंद, 25 अप्रैल। पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम जम्हर में वन विभाग की टीम ने एक ग्रामीण के घर व खेत से सागौन लकड़ी जब्त की है। जब्त लकड़ी की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर में चिरान व ल_ा छुपाकर रखा था। जिसकी जानकारी वन विभाग को मिली थी।

वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम जम्हर में बिहारी लाल पटेल अपने घर में सागौन लकड़ी छुपाकर रखा है। सूचना पर टीम कार्रवाई करते हुए शनिवार को छापा मारा गया। ग्रामीण के घर से 63 नग चिरान व 18 नग ल_ा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि वह आसपास के जंगलों से सागौन की कटाई कर घर में रखा था। क्षेत्र में और तस्करी करने वालों पर भी विभाग की नजर है। 

सूचना पर कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट