महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अपै्रल। सुवरमार पहाड़ी पर विचरण कर रहे भालू ने दो ग्रामीण पर हमला कर घायल कर दिया। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर भेज दिया गया है। वहीं दूसरे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दोनों शौच के लिए सुवरमार की पहाड़ी पर गए थे। घटना शनिवार शाम पांच बजे वन परिक्षेत्र बागबाहरा के कोमाखान सर्किल की है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोमाखान बंधापार निवासी पुरू टंडन पिता कुशलु टंडन 65 एवं रामलाल पिता गुरुवारु 45 दोनों शौच के लिए शाम पांच बजे सुवरमार पहाड़ी में गए थे। उसी दौरान दोनों का सामना भालू से हुआ। दोनों वहां से भाग पाते , उसके पहले ही भालू ने हमला कर दिया। इसके बाद दोनों जैसे तैसे भालू के कब्जे से छूटकर पहाड़ी के नीचे पहुंचे। ग्रामीणों ने दोनों को खून से लथपथ देख जानकारी ली और डायल 112 की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इसमें से पुरू राम टंडन की हालत नाजुक थी जिसे रायपुर भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि 11 दिन पहले यानी 14 अप्रैल को इसी पहाड़ी पर भालू ने कोमाखान के दो बच्चे राकेश लोधी व नानू यादव को घायल कर दिया था। गांव के राकेश लोधी, नानू यादव अपने दो अन्य साथी के साथ चार फल खाने के लिए पहाड़ी पर गए थे। इसी बीच भालू ने राकेश व नानू पर हमला कर घायल कर दिया था। घायलों को वन विभाग के द्वारा 1000 एवं 500 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है।