महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अपै्रल। निजी अस्पताल के ओवरबिलिंग के खिलाफ भाजयुमो ने प्रदर्शन किया, नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों ने दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ कलेक्टर से शिकायत की, बावजूद इसके निजी अस्पताल मनमाने बिल चार्ज करने पर उतारू है। आदित्य अस्पताल का एक बार फिर से मामला सामने आया है।
इस बार अस्पताल ने बरेकेल खुर्द के निवासी मरीज रोशन लाल पटेल के 13 दिन के इलाज का बिल दो लाख 53 हजार चार सौ पचास रुपये थमाया है। इसके अलावा 13 दिन के इलाज में स्वजन ने एक लाख रुपये दवा पर खर्च की है। मरीज के पुत्र गजानंद का कहा है कि बड़ी मिन्नात के बाद चिकित्सक एचबी कालीकोटी ने बिल में सिर्फ तीन हजार रुपये कम किये। ढाई लाख रुपये उन्हें अदा करना पड़ा।
जारी बिल के अनुसार मरीज रोशन लाल पटेल आठ दिन आईसीयू में रहे और पांच दिन वे एस आईसीयू में रहे। अस्पताल के निर्धारित चार्ज के मुताबिक 14 हजार की दर से आठ दिन का एक लाख 12 हजार रुपये और पांच दिन एस आईसीयू का 10 हजार की दर से 50 हजार रुपये होता है। इस तरह 13 दिन का एक लाख 62 हजार रुपये के करीब बिल बनना चाहिए था। जबकि ऐसा न कर करीब 80 हजार रुपये की अतिरिक्त बिलिंग की गई है। मरीज के स्वजन ने बिल पर आपत्ति जताई, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी एक न सुनी। महज तीन हजार कम कर उनसे ढाई लाख का भुगतान जमा लिया गया। तब जाकर मरीज को डिस्चार्ज किया गया।
मरीज रोशनलाल का पुत्र गजानंद ने अंत्योदय परिवार से हैं। मजदूरी उनका पेशा है। अस्पताल में अंत्योदय कार्ड, स्मार्ट कार्ड से राहत नहीं मिली। उन्होंने इस सम्बंध में सीएमएचओ से मौखिक शिकायत की है। उनके आश्वासन पर वे बिल की प्रति सीएमएचओ कार्यालय जमा कराएंगे और वसूली गई अतिरिक्त रकम वापसी के साथ कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ ने आदित्य अस्पताल के संचालक डॉ. एचबी कालीकोटी से पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने अपना पक्ष रखने से इंकार कर दिया।