महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अप्रैल। सहायक शिक्षक फेडरेशन की अपील का असर हुआ और पॉजिटिव सहायक शिक्षक की मदद के लिए शिक्षक साथी, व्यवसायी खुले दिल से आगे आये और केवल एक दिन में 1 लाख 30 हजार रुपए एकत्र कर परिजनों को सौंप दी।
पिथौरा विकासखण्ड के सांकरा निवासी सहायक शिक्षक राकेश प्रधान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गंभीर स्थिति में रायपुर के कंवर अस्पताल में भर्ती थे। उक्त स्थिति में इलाज में होने वाले खर्च के कारण उन्हें आर्थिक संकट की स्थिति आ गई। उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। उनका पूरा परिवार चिंतित हो गया था। इस स्थिति की जानकारी पिथौरा विकासखंड के सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से राकेश प्रधान की आर्थिक मदद हेतु अपील की। शिक्षक साथी, व्यवसायी अपने पीडि़त साथी की मदद में खुले दिल से आगे आये और केवल एक दिन में 1 लाख 30 हजार रुपए एकत्र कर परिजनों को सौंप दी। राकेश प्रधान की पत्नी बिनोदिनी प्रधान ने समस्त दानदाताओं का सहृदय आभार प्रकट किया है। इस कार्य में ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, सचिव दिनेश प्रधान, अमित मिर्धा, लोकनाथ सिन्हा, तुलाराम राणा एवं डोलामणि साहू का विशेष योगदान रहा।