महासमुन्द

लॉकडाउन में सब्जी किसानों को आर्थिक नुकसान, बाहर नहीं जाने से सस्ते में बेच रहे
24-Apr-2021 7:58 PM
लॉकडाउन में सब्जी किसानों को आर्थिक नुकसान, बाहर नहीं जाने से सस्ते में बेच रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 अप्रैल।
महानदी में तरबूज, खरबूज के साथ सब्जी भाजी की फसल लगाने वाले किसानों को पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। फसल की अच्छी पैदावार के बाद बिक्री न होने से किसानों को फसल सस्ती कीमत पर बेचनी पड़ रही है। लॉकडाउन की वजह से तरबूज और खरबूज बाहर नहीं जाने और बाहरी लोगों की आवाजाही न होने से फसल की बिक्री नहीं हो पा रही है। आसपास के व्यापारी और गांव के लोग ही तरबूज-खरबूज खरीदने के लिए आ रहे हैं। नुकसान से बचने के लिए उन्हें सस्ती कीमत पर फसल बेच रहे हैं।


अन्य पोस्ट