महासमुन्द

बागबाहरा में घर-घर पहुंच रही खाद्यान्न सामग्रियां
21-Apr-2021 7:19 PM
बागबाहरा में घर-घर पहुंच रही खाद्यान्न सामग्रियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अप्रैल
।् लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को दैनिक उपयोग के सामग्री की समस्या को ध्यान में रखते हुए बागबाहरा में अलग-अलग 3 स्थानों पर सब्जी मंडी बनाया गया है जहां से फुटकर विक्रेता सब्जी लेकर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने वाहन से गली, मोहल्ले में घर-.घर जाकर सब्जी विक्रय कर रहे है। 

इसी तरह कुछ फुटकर व्यापारी किराना राशन की सामग्री भी अपने चिन्हित दुकानदारों से लेकर अपने ठेलें या वाहन से घर.घर जाकर आम लोगों के दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं का विक्रय कर रहे हैं। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में एसडीएम भागवत जायसवाल ने वर्तमान में बागबाहरा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में विक्रय के लिए अभी तक 11 साइकिल, 5 ठेलेए 7 मोटर साइकिल और 8 छोटे हाथी वाहन वाले को सब्जी, फल और किराना सामाग्री विक्रय करने की अनुमति कुछ शर्तों के अधीन दी है। 

जो निरंतर फल, सब्जी और राशन सामग्री जैसे आवश्यक जरूरतों की पूर्ति कर रहे हैं। आने वाले समय में इन विक्रेताओं की संख्या में वृध्दि भी की जाएगी।  इसी क्रम मे विशेष परिस्थिति में बैंक सुविधा भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुल रहे हैं। 

जहां चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा संबंधित लेनदेन, पेट्रोल. डीजल पंप, एलपीजी संबंधित लेनदेन, पीडीएस लेनदेन, उद्योग, व्यवसाय लेनदेन और उनके श्रम भुगतान, चिकित्सा ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता, तरल ऑक्सीजन उत्पादक को लेनदेन की सुविधा दी जा रही है।
 


अन्य पोस्ट