महासमुन्द

327 लोगों ने विवाह के लिए दिए आवेदन वापस ले लिए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अप्रैल। जिला प्रशासन ने कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच अब तक 5001 लोगों को विवाह की अनुमति दे दी है। वहीं 263 की अनुमति अभी पेंडिंग है। इसके अलावा कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए 327 लोगों ने विवाह के लिए दिए आवेदन वापस ले लिए हैं।
यानी 327 लोगों ने फिलहाल शादी टाल दी है। जिन लोगों को विवाह की अनुमति मिली है, वे कोविड. 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए 10 सदस्यों के बीच विवाह कार्यक्रम निपटाएंगे।
अभी तक शादी के लिए 5889 ने अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। बता दें कि कल 22 तारीख से विवाह का मुहूर्त शुरू होने वाला है। जो इस बार जुलाई तक रहेगा। लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए कई लोग विवाह को टाल रहे हैं तो कई लोगों ने नियमानुसार विवाह संपन्न कराने की अनुमति ले ली है।
जानकारी के मुताबिक महासमुंद ब्लॉक से 1710 ने विवाह की अनुमति के लिए आवेदन किया है। इसमें 1553 आवेदनों का निराकरण करते हुए अनुमति दी गई है। जबकि 132 आवेदन लंबित हैं।
इसके अलावा सबसे कम आवेदन पिथौरा ब्लॉक से 769 आए हैं । इसमें 708 को अनुमति मिल गई है और शेष निराकरण के लिए प्रकियाधीन है। इसके साथ ही बागबाहरा में 1520 आवेदनों में से 1380 निराकृत व 25 लंबित है। बसना में 949 आवेदनों में 708 निराकृत हो और 119 लंबित है और सरायपाली ब्लॉक से 939 लोगों ने विवाह की अनुमति के लिए आवेदन कियाए जिसमें 701 को अनुमति मिल चुकी है और 19 आवेदन अनुमति के लिए लंबित है।