महासमुन्द

चरित्र संदेह पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज
21-Apr-2021 6:55 PM
चरित्र संदेह पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज

महासमुंद, 21 अप्रैल। मनबाय निवासी एक व्यक्ति बाम्बे में काम करता था। वह गांव स्थित अपने घर आया और पत्नी की चरित्र शंका पर उसे घर से बाहर निकाल दिया। बागबाहरा पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज की है। 

पीडि़ता ने बागबाहरा पुलिस में रिपोर्ट कराया है कि  साल 2004 में मैंने रोहित जांगड़े के साथ प्रेम विवाह किया। हमारे दाम्पत्य जीवन में 1 बेटी एवं 2 बेटा भी है। मेरे पति राजमिस्त्री का काम करते है। वह बाम्बे में काम करने गया था। उसी दौरान बेटे ने पति को फोन करके बताया कि मम्मी दूसरे के साथ फोन पर बातचीत करती है। तब मेरा पति 10 अपै्रल को वापस घर आया और 18 अप्रैल को मेरे चरित्र पर संदेह कर मुझसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। वह मुझे गाली.गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है। मारपीट से मेरे बांये जांघ,दाहिना कंधा, पीठ और दोनों गाल में चोंटे हैं। मेरेे पुत्र एवं पुत्री ने मारपीट के दौरान बीच बचाव भी किया। मैं जान बचाकर घर से बाहर निकली और अपनी पड़ोसी को घटना के बारे में बताई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
 


अन्य पोस्ट