महासमुन्द

जिले में ठेले के माध्यम से बेची जा रही है सब्जी व किराना सामग्री
20-Apr-2021 8:39 PM
जिले में ठेले के माध्यम से बेची जा रही है सब्जी व किराना सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 अप्रैल।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री डोमन सिंह के आदेश पर जिले में सोमवार से कुछ शर्तों के साथ-साथ लॉकडाउन शुरू किया गया है। इस बार के लॉकडाउन में सब्जी, फल और किराना को छूट मिली है। लेकिन कोई भी दुकानदार दुकानें खोलकर इसकी बिक्री नहीं कर रहा है। 

किसान या उत्पादक ठेलों में रखकर गली, मोहल्ले तक बिक्री कर रहे हैं। किराना सामान भी ठेलों में रखकर बेचे जा रहे हैं। इस खरीदी.बिक्री के दौरान भी कोविड.19 गाइडलाइन के  के नियमों का पालन किया जा रहा हैं। ठेलों में सामग्री बिक्री के दौरान कीमत अधिक तो नहीं लिया जा रहा है, इसकी भी समय-समय पर जांच की जा रही है। इसके जांच के लिए संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा टीम गठित की गई है। सभी दंडाधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कहीं मोहल्ले या गली में चोरी.छिपे दुकान खुल रही है कि नहीं इस पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। यदि कोई दुकान खोल कर भीड़ एकत्रित कर सामान बेचे जाते पकड़ाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा और उनकी दुकानें सील करने की कार्यवाही की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट