महासमुन्द

ठीक से नहीं चल रहा वैक्सीनेशन प्रोग्राम
20-Apr-2021 8:34 PM
ठीक से नहीं चल रहा वैक्सीनेशन प्रोग्राम

महासमुंद, 20 अप्रैल। जिले में कल सोमवार को सिर्फ 769 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। पिछले एक हफ्ते से जिले में वैक्सीन की कमी बनी हुई है। जिसके कारण बहुत ही कम सेंटर पर ही वैक्सीनेशन प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। 

क़ल स0ोमवार को जिले के 7 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन किया गया है और इन सेंटरों में 769 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। अब जिले में कुल 280 डोज कोविशील्ड वैक्सीन व 1720 डोज कोवैक्सीन की बची हुई है। वहीं आने वाले दिनों में और वैक्सीन स्टेट से आने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में बचे हुए वैक्सीन से ही जिले में वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

बता दें कि शुरुआती चरणों में महासमुंद जिला कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्टेट में प्रथम स्थान पर रहा। लेकिन स्टेट में वैक्सीन की कमी के कारण जिले मे वैक्सीन आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे दूसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम प्रभावित हो रहा है। जबकि देश के पीएम, सीएम व कलेक्टर इसमें तेजी लाने के लिए निरंतर जोर दे रहे हैं, लेकिन वैक्सीन नहीं होने की स्थिति में वैक्सीनेशन प्रोग्राम ही नहीं हो पा रहा है। 
 


अन्य पोस्ट