महासमुन्द
श्याम फाल्गुन महोत्सव 14-15 को
13-Mar-2021 7:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 13 मार्च। नगर में सक्रिय श्याम सेवा समिति द्वारा 14 एवम 15 मार्च को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा।समिति से मिली जानकारी के अनुसार रविवार14 मार्च को नगर के प्रमुख हनुमान मंदिर से दोपहर 2 बजे एक विशाल निशान पदयात्रा निकाली जाएगी।ये यात्रा कार्यक्रम स्थल राइस मिल के सामने समाप्त होगी।इसके बाद 15 मार्च सोमवार को फुलेरा दूज के दिन कार्यक्रम स्थल पर भब्य दरबार लगेगा।इसमें अलौकिक श्रृंगार , अखंड ज्योति , छप्पन भोग ,सवामणी प्रशाद, फूलों की होली एवम इत्र वर्षा के बाद श्याम संकीर्तन में श्याम भजन का कार्यक्रम होगा।जिसमें मुम्बई से नम्रता करवा,अयोध्या से पप्पू सांवरिया,कोलकाता से संजय मित्तल एवम सराईपाली के खगेश डड़सेना भजन प्रस्तुत करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे