महासमुन्द
हेलमेट पहनने किया जागरूक
05-Feb-2021 4:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 5 फरवरी। महामसुन्द पुलिस की ओर से यातायात जागरुकता माह जारी है। इसके तहत गुरूवार को बागबाहरा में बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया वहीं परिवहन विभाग के सहयोग से लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंचे थे।
बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि गुरूवार को 105 लोगों के आवेदन की ऑनलाइन एंट्री की गई है। वहीं शेष आवेदन को ऑफलाइन के रूप में स्वीकार किया गया है, जिसकी बाद में एंट्री कर ली जाएगी। इन सभी आवेदनकर्ताओं को जल्द ही परिवहन विभाग से लाइसेंस जारी किया जाएगा। इस दौरान एसडीओपी लितेश सिंहए यातायात प्रभारी दीपेश जायसवालए थाना प्रभारी तेंदूकोना हर्ष धुरंधरए थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे