महासमुन्द
ग्रामीण ने लगाई फांसी
19-Jan-2021 4:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुन्द, 19 जनवरी। बसना थाना अंतर्गत ग्राम जबलपुर में अज्ञात कारणों से एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने धौंरा पेड़ में फांसी लगा ली। बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि बसना थाना अंतर्गत बलराम नाग पिता जुराड़ नाग उम्र 41 वर्ष निवासी जबलपुर थाना बसना जो गांव के ही जोगीडबरी तालाब पास जंगल में धौंरा पेड़ में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खदकुशी कर ली है।
दुकालू नाग ने बसना पुलिस को मामले की जानकारी दी कि उसका चचेरा भाई बलराम नाग 16 जनवरी को सुबह 8 बजे से खेत देखने नाम से घर से निकला था। देर रात तक वह घर नहीं आया। घर वालों ने पता तलाशी की और कल 18 जनवरी को गांव के ही जोगीडबरी तालाब पास जंगल में धौंरा पेड़ में वह फांसी लगाकर लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे