महासमुन्द

फु टबॉल स्पर्धा: खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल
27-Jul-2025 8:48 PM
फु टबॉल स्पर्धा: खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई।
मिनी स्टेडियम महासमुंद में विकासखंड स्तरीय फु टबॉल 14, 17 और 19 वर्ष बालक-बालिका का चयन ट्रायल रखा गया। जिसमें शासकीय डीएमएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद,सेजेस नयापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा, शिशु संस्कार केंद्र महासमुंद, द न्यू होली फेथ स्कूल महासमुंद, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हरपारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स्टेशन पारा महासमुंद, गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद आदि के कुल 174 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और उत्कृष्ट कौशल के आधार पर उनका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
इसमें बालक वर्ग में 14, 17, 19 वर्ष की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 जुलाई मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित होगी। इस अवसर पर शासकीय डीएमएस उत्तर माध्यमिक विद्यालय के शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य रिखीराम साहू और प्राचार्य कौशल शुक्ला ने उपस्थित खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया एवं आगे स्तर पर खेलने के लिए बधाई संदेश दिए। इस मौके पर हीरेंद्र कुमार साहू विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी, सेवन दास मानिकपुरी, रामेश्वरी दीवान, गणेश कोसरे मौजूद थे।


अन्य पोस्ट