महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 27 जुलाई। नगर में निर्माणधीन गौरव पथ में घटिया निर्माण एवं कौडिय़ा शांतिनगर तक बदहाल सडक़ की शिकायत उपमुख्यमंत्री अरुण साव से करने की घोषणा करने के बाद स्थानीय पुलिस ने युवक कांग्रेस के नेता जितेंद्र सिन्हा को उसके घर से उठा कर थाना में बैठा दिया गया है।
इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए श्री सिन्हा ने पुलिस से आग्रह किया है कि वे कोई आंदोलन या अन्य गतिविधि नही करना चाहते , वे मात्र एक ज्ञापन देना चाहते हंै। यदि ज्ञापन देना भी गुनाह है तो मेरा ज्ञापन उपमुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाए।
ज्ञात हो कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव रविवार को महासमुंद जिले के सरायपाली और बागबाहरा दौरे पर हैं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश सचिव व पूर्व जनपद पंचायत सभापति जितेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में सरायपाली पहुंचकर उपमुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने की प्रेस विज्ञप्ति उन्होंने जारी की थी।
अपनी विज्ञप्ति में युवा कांगेस के पूर्व प्रदेश सचिव जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से पिथौरा नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ में हो रही भारी अनियमितताओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है और तय मानकों का पालन नहीं हो रहा, जिससे आने वाले समय में सडक़ की हालत गंभीर हो सकती है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री से जांच की मांग की गयी है। इसके अतिरिक्त, पिथौरा विकासखंड के ग्राम कौडिय़ा से शांतिनगर (सुखीपाली) तक सडक़ निर्माण की भी पुरज़ोर मांग की गयी है। क्षेत्रवासियों को लंबे समय से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री अरुण साव सरायपाली के नई मंडी प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दौरान युवा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने वाला था।