महासमुन्द

घरों से सडक़ की ऊंचाई अधिक, घरों में पानी घुसा जगह-जगह नालियों के चैंबर खुलने से परेशानी
26-Jul-2025 4:48 PM
घरों से सडक़ की ऊंचाई  अधिक, घरों में पानी घुसा  जगह-जगह नालियों के चैंबर खुलने से परेशानी

पिथौरा, 26 जुलाई। क्षेत्र में विगत दो दिनों से मूसलाधार तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गलत तरीके से निर्माणाधीन गौरवपथ से आम लोग अत्यधिक परेशान हैं, दूसरी ओर गिधौरी एवं शिवरीनारायण का मार्ग कल से बंद था परन्तु शनिवार दोपहर एक बजे इन पंक्तियों के लिखे जाते समय नाला में पानी कम हो जाने से आवागमन प्रारम्भ हो गया है।

       क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से नगर क्षेत्र में नागरिकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर में गौरव पथ निर्माण के चलते जगह-जगह नालियों के चैंबर खुले पड़े है। घरों से सडक़ की ऊंचाई काफी अधिक होने से वार्ड क्र 5 हाइवे किनारे एवं बार चौक के रिहायसी घरों में पानी घुस गया है। यहां पानी निकासी के लिए अब तक नाली निर्माण नही हुआ है जिसके कारण पानी घरों के अंदर तक पहुंचने लगा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गौरव पथ निर्माण ठेकेदार किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने या नगरजनों की सहायता करने की बजाय कहीं दिखाई ही नहीं दे रहे।

वहीं सूत्रों के अनुसार ठेकेदार आम लोगों की सहूलियत के लिए कुछ स्थानों पर तत्काल कार्य पहले पूरा करने के आग्रह भी ठुकरा रहा है जिससे परिषद एवं ठेकेदार के रास्ते पृथक दिखाई दे रहे है जिसका खामियाजा आम रहवासी भुगत रहे है।


अन्य पोस्ट