महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,26 जुलाई। विशाल मेगा मार्ट परिसर में चल रहे एक माह का रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुगण पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे हैं। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी प्रतिदिन रुद्राभिषेक एवं हवन पूजन में शामिल हो रहे हैं।
शुक्रवार को भी वे पूजन आरती में शामिल हुए और महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एवं भाजपा नेता प्रशांत श्रीवास्तव भी उनके साथ इस पूजा में शामिल हुए। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि श्रावण पवित्र माह में महादेव की पूजा अर्चना करना पुण्यदायी होता है साथ ही यह सौभाग्य है कि हमें महादेव की पूजा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रत्येक श्रावण सोमवार को पूजा स्थल में रुद्राक्ष वितरण भी किया जा रहा है। इस सोमवार 28 जुलाई को भी रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।