महासमुन्द

विश्व आईवीएफ दिवस पर किलकारी कार्यक्रम, अनुभव साझा किए
26-Jul-2025 4:13 PM
विश्व आईवीएफ  दिवस पर किलकारी कार्यक्रम,  अनुभव साझा किए

महासमुंद, 26 जुलाई। विश्व आईवीएफ  दिवस के अवसर पर कल महासमुंद के ज्योति आईवीएफ एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के द्वारा किलकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में उन तमाम दंपतियों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अब तक आईवीएफ  पद्धति के जरिए अपने घरों में संतान की खुशियां बिखेरी। मालूम हो कि महासमुंद के गंज पारा स्थित ज्योति आईवीएफ एन्ड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर जिले का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर है। जहां नि:संतान दंपतियों का उच्च स्तरीय सुविधा के साथ इलाज किया जाता है। इसकी नींव साल 2022 में नींव रखी गई थी।  कल 25 जुलाई को पहली बार जिले में विश्व आईवीएफ  दिवस के अवसर पर संस्था की ओर से किलकारी कार्यक्रम मनाया गया। जहां पर 40 से अधिक ऐसे दंपत्ति शामिल हुए, जिनके घर आईवीएफ के जरिए किलकारी गूंज रही है।  सभी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

 इस दौरान सभी ने अपने अनुभव भी साझा किए। सभी ने कहा कि डॉक्टर ज्योति आईवीएफ एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने उन्हें एक नया जीवन दिया।


अन्य पोस्ट