महासमुन्द

गांव के पांच आरोपी से 120 लीटर शराब बरामद, सभी जेल दाखिल
26-Jul-2025 3:50 PM
 गांव के पांच आरोपी से 120 लीटर शराब बरामद, सभी जेल दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,26जुलाई।अवैध  शराब की बिक्री पर महासमुन्द पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकी भंवरपुर के 05 प्रकरणों में 05 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 24हजार रुपए बरामद किया है। कल 25जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हेडसपाली में पांच अलग अलग स्थानों पर अवैध शराब बिक्री हो रही है। पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर ग्राम हेडसपाली में पांच अलग अलग स्थानों में  घेराबंधी कर अवैध शराब सहित 05 व्यक्तियों को पकड़ा। इस दौरान गिरफ्तार लोगों कलशराम प्रेमी 32साल साकिन हेडसपाली के कब्जे से 02 नग सफेद रंग की 10-10लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में एवं 01 पांच लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन में 05 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कुल लगभग 25लीटर कीमती 5 हजार रुपए बरामद किया। इसी तरह प्रेमलाल साहू उम्र 29साल साकिन हेडसपाली के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक थैले के अंदर रखे सफेद रंग की 20लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन जिसमें करीब 20 लीटर एवं एक सफेद रंग की पांच लीटर वाली जरीकेन जिसमें करीब 03लीटर हाथ करीबन 20लीटर कीमती 4हजार हेडसपाली  के कब्जे से दो सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में सफेद रंग के तीन जरीकेन 10-10लीटर वाली में भरी हुई हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 6 हजार रुपए बरामद किया।

       इसके अलावा सुधाराम प्रेमी उम्र 62साल साकिन हेडसपाली के कब्जे से एक सफेद रंग के 20लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब करीबन 20लीटर एवं एक प्लास्टिक बाटल 02 लिटर वाली में करीबन 02लीटर हाथ भट्टी निर्मित देशी महुआ शराब कुल 22लीटर जुमला कीमती 2हजार 200 रुपए बरामद किया। इस तरह कुल 05 प्रकरणों में 05 व्यक्तियों के कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 24 हजार रुपए जप्त कर 34-2 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट