महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 जुलाई। स्थानीय स्टेशन रोड स्थित जन शिक्षण संस्थान में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में कल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। विशेष अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, पार्षद प्रीति बादल मक्कड़,ब्रिजेन बंजारे, निर्मल जैन थे। जिन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से युवा हुनरमंद बनकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं। कौशल विकास केंद्र आज युवाओं में स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें आगे बढऩे का मार्ग प्रदान कर रहे हैं। इस तरह के आयोजनों से कौशल भारत, कुशल भारत अभियान की भावना और मजबूत होता है। साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित व प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सहायक सिद्ध हो रहा है। कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र युवाओं में कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक व प्रतिभागी युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।