महासमुन्द

इलेक्ट्रिक ऑटो से राष्ट्रभक्ति गीत सुनाते सफाई व पौधे लगाने प्रोत्साहित कर रहे पार्षद
09-Jul-2025 5:02 PM
इलेक्ट्रिक ऑटो से राष्ट्रभक्ति गीत सुनाते सफाई व पौधे लगाने प्रोत्साहित कर रहे पार्षद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 9 जुलाई। नगर पंचायत निर्वाचन के बाद से ही नगर के पार्षद मन्नूलाल ठाकुर प्रतिदिन सुबह 5 बजे से ही एक इलेक्ट्रिक ऑटो से राष्ट्रभक्ति गीत सुनाते हुए नगरजनों को साफ-सफाई एवं पौधे लगाने प्रोत्साहित करते दिख रहे हंै। वे नगर पंचायत में वार्ड 04 के निर्वाचित भाजपा पार्षद हंै।

नगर में प्रतिदिन सुबह देशभक्ति के गीत सुनाई देते हैं। ये गीत एक इलेक्ट्रिक ऑटो में लगे लाउड स्पीकर से सुनाई देती है। ऑटो चलाने वाले पार्षद मन्नू लाल ठाकुर बताते हंै कि नगर पंचायत के पिछले कार्यकाल में नगर गंदगी से घिरा था, जिसका उन्हें मलाल रहता था। लिहाजा विगत चुनाव में उन्होंने वार्ड 4 अजा आरक्षित सीट ओर चुनाव लड़ कर चुनाव जीत गए। इसके बाद से ही उन्होंने साफ सफाई एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिये अभियान छेड़ दिया।

इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत में खाली खड़ा इलेक्ट्रिक रिक्शा बनवाया और उसमें लाउडस्पीकर लगवा कर अब उसका उपयोग नगर की सफाई व्यवस्था निरीक्षण के साथ नगर में काटे गए हरे भरे पेड़ों की भरपाई करने पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब वे लगातार तब तक ये करते रहेंगे, जब तक नगर पूर्णत: स्वच्छ न हो जाये।


अन्य पोस्ट