महासमुन्द

डाइट में नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रशिक्षण शुरू
09-Jul-2025 3:39 PM
डाइट में नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित प्रशिक्षण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 जुलाई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुंद में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरुप कक्षा छठवीं के नवीन पाठ्यक्रम तक हिन्दी मल्हार,अंग्रेजी पूर्वी, संस्कृत संदीपन पर विखं स्रोत व्यक्ति बीआरजी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राचार्य अरुण प्रधान एवं प्रशिक्षण नोडल राजेश चंद्राकर वरिष्ठ व्याख्याता के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ।

शुभारंभ अवसर पर प्राचार्य अरुण प्रधान ने जिले भर से आये विषयवार प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पाठ्य चर्चा 2023 एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरुप नवीन पाठ्यपुस्तक मल्हार, पूर्वी, संदीपन एक आकर्षक एवं गतिविधि आधारित पाठ्यपुस्तक है। प्रशिक्षक अपने कार्यकुशलता का परिचय देते हुये प्रशिक्षण प्रदान करें जिससे जिले भर के नौनिहाल लाभान्वित होंगे।

 

इस अवसर पर प्रशिक्षण नोडल अधिकारी राजेश चंद्राकर ने कहा कि पाठ्यक्रम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा नये कलेवर एवं ज्ञान के साथ प्रस्तुत किया गया है जो अत्यंत ही रोचक एवं आनंददायी है। इस अवसर पर अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण प्रभारी टेकराम सेन हिन्दी के प्रशिक्षण प्रभारी सुमन दीवान संस्कृत विषय के प्रशिक्षण प्रभारी संतोष कुमार साहू ने बताया कि पूर्वी, मल्हार और संदीपन के साथ-साथ कला शिक्षा की पाठ्यपुस्तक कृति.1, कौशल बोध व्यावसायिक शिक्षा के लिये गतिविधि पुस्तक एवं खेल यात्रा शारीरिक शिक्षा और आरोग्य को कक्षा छठवीं के लिये अतिरिक्त समाहित किया गया है जो अत्यंत ही लाभकारी एवं भारतीय दर्शन के पंचकोशीय सिद्घांत पर आधारित है प्रशिक्षण प्रारंभ होने के पूर्व व्याख्याता टेकराम सेन द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुपरेखा एवं नवीन पाठ्यपुस्तक की अवधारणा से प्रशिक्षकों को अवगत कराया गया है । इस दौरान अंग्रेजी विषय के मास्टर ट्रेनर्स वोमन लाल ठाकुर, व्याख्याता अशोक कुमार पटेल, शिक्षक सुमन साहू, प्रधान पाठक हिन्दी विषय के लिये ज्योत्सना कन्नौजे शिक्षक, प्रेमचंद डड़सेना शिक्षक,महेश कुमार व्याख्याता,संस्कृत विषय के लिये डीगमलाल साहू, प्रेमचंद डड़सेना द्वारा परिचय सत्र को नवाचारी ढंग से संपन्न कराया गया। अंत में वरिष्ठ व्याख्याता उमादेवी शर्मा ने प्रशिक्षण की गंभीरता एवं अनुशासन पर चर्चा करते हुये प्रशिक्षण प्रारंभ कराया। इस प्रशिक्षण में जिले भर से 45 मास्टर ट्रेनर्स तीनों विषयों के लिये प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं । उक्त जानकारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दी गई है।


अन्य पोस्ट