महासमुन्द

भंवरपुर महाविद्यालय का 3 साल बाद भी अपना भवन नहीं
04-Jul-2025 3:43 PM
भंवरपुर महाविद्यालय का 3 साल बाद भी अपना  भवन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 जुलाई। महासंमुंद जिले के बसना ब्लॉक स्थित भंवरपुर में महाविद्यालय खुले 3 साल होने को है, लेकिन कॉलेज नए भवन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अत: यह नवीन महाविद्यालय आज भी उधार के भवन में संचालित हो रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस शासनकाल में बसना ब्लॉक के भंवरपुर में तात्कालिक सरकार द्वारा महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी।

 फिर उन्हीं की सरकार में कन्या शाला भंवरपुर में महाविद्यालय की पढ़ाई शुरू हो गयी। इसके बाद भाजपा की सरकार आई और अब 3 वर्ष बीत गये लेकिन यहां कॉलेज भवन की सुधि किसी ने नहीं ली है। हालात यह है कि विद्यार्थियों को अब बी कन्या शाला में पढ़ाई करना पड़ रहा है। यहां विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।


अन्य पोस्ट