महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरकी में शाला प्रवेश उत्सव एवं सायकल वितरण तथा एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में आहुत हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हृदय राम ध्रुव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा दुलीकिशन साहू तथा भारत स्काउट गाइड जिला उपाध्यक्ष आनंद साहू भाजपा मंडल खल्लारी अध्यक्ष लोकेश पनूरिया, महामंत्री ताराचंद देवांगन, निलेश साहू, उपाध्यक्ष संजय साहू, पूर्व सरपंच लेख राम बरिहा, प्राचार्य झाडूराम दीवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि येतराम साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा अस्त्र है। उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने छात्राओं को वितरित की गई सायकलों को नारी शक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम बताया और आश्वस्त किया कि भाजपा सदैव शिक्षा और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। कार्यक्रम में शाला प्रवेश उत्सव के अंतर्गत कक्षा नवमी में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत तिलक, पुष्पहार एवं मिठाई वितरण के साथ किया या। बच्चों के अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हृदय राम ध्रुव ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की स्थिति को सुधारना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें तथा तकनीकी युग में बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें।
भाजपा मंडल महामंत्री ताराचंद देवांगन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह आयोजन एक प्रेरणास्रोत बनेगा तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नंदकुमार साहू ने किया तथा संस्था करते हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, पालक, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
िजससे आयोजन को विशेष सफलता प्राप्त हुई।