महासमुन्द
रेत का अवैध परिवहन, 6 हाईवा-एक चेन माउंटेड मशीन जब्त
18-Jan-2025 2:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 जनवरी। रेत का अवैध परिवहन करते 6 हाईवा एवं एक चेन माउंटेड मशीन जब्त की गई।
संयुक्त दल द्वारा ग्राम मोहकम में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर गुरुवार की सुबह औचक जांच की गई। जांच दल द्वारा उत्खनन करते मशीन को घेर कर जब्त किया गया। मोहकम घाट में अवैध रेत उत्खनन के लिए बनाए गए रैंप को गहरा कर तोड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते 6 हाईवा एवं एक चेन माउंटेड मशीन को जब्त किया गया। जब्त चेन माउंटेड मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच की बाड़ी में सील बंद कर कोटवार के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई के दौरान जब्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया।
कार्रवाई में नायब तहसीलदार महासमुंद, सहायक खनिज अधिकारी एवं खनिज विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे