महासमुन्द

सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से साढ़े 22 लाख का अफीम बरामद, आरोपी फरार
22-Oct-2024 3:14 PM
सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से साढ़े 22 लाख का अफीम बरामद, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 अक्टूबर।
गांजा, शराब, नशीली दवाओं के बाद अब महासमुंद के रास्ते से नशीले पदार्थ अफीम की तस्करी हो रही है। कल पहली बार महासमुंद की सिंघोड़ा पुलिस ने सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक से साढ़े 22 क्विंटल अफीम पोस्त डोडा जब्त किया है। वाहन से चालक फरार था। जब्त डोडा की कीमत 22 लाख 40 हजार रुपए है। इस मामले में आरोपी मंगलवार सुबह समाचार लिखते तक फरार है। 

यह घटना सिंघोड़ा थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सिंघोड़ा पुलिस ने कल अवैध मादक पदार्थ अफ ीम पोस्त डोडा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक कल ही मुखबिर से सूचना मिली कि एक गेरूआ कलर की महिन्द्रा कंपनी का ट्रक एन एच 53 रोड बेरियर के कुछ आगे सडक़ किनारे खडा है। 

पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पर जाकर देखा तो ट्रक रोड किनारे खड़ी मिली। जिसके केबिन में कोई व्यक्ति नहीं था। आसपास चालक एवं वाहन मालिक की पतासाजी की गई। लेकिन कोई नहीं दिखा। जिससे समक्ष गवाह के ट्रक के डाला की तलाशी ली गई। ट्रक में मुर्रा लोड था। जब मुर्रा की बोरियों को हटाकर देखा गया तो बोरियों के नीचे छुपाकर रखे 140 नग प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ प्रत्येक बोरी में 16, 16 किलोग्राम कुल 2240 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ अफ ीम पोस्त डोडा मिला। जिसे पुलिस ने मौके पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत सम्पूर्ण कार्रवाई कर जब्त कर लिया।

पुलिक के अनुसार अफीम डोडा एक पौधा है। कच्चे डोडे पर तेज चाकू से धारियां बनाने पर एक प्रकार का दूध निकलता है जो सूखकर गाढ़ा होने पर उसे खुरच लिया जाता है। यही अफ ीम पोस्त है। जबकि पोस्त के सूखे फल के छिलके को डोडा कहते हैं। डोडा को  पानी में भिगोकर अफ ीम के अवशेश को घोलकर निकाल लिया जाता है। पुलिस के अनुसार देश के सिर्फ  तीन राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में अफ ीम की खेती के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं। मौजूदा समय में मध्यप्रदेश के मंदसौर, नीमच, राजस्थान के कोटा, झालावाड़, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ और उत्तर प्रदेश के लखनऊ व बाराबंकी में अफ ीम की खेती की जा रही है। वहीं देश भर में अवैध रूप से इसका कारोबार चल रहा है।
 


अन्य पोस्ट