महासमुन्द

पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत
21-Oct-2024 2:48 PM
 पति की लंबी उम्र के लिए रखा करवाचौथ का व्रत

महासमुंद, 21 अक्टूबर। सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवाचौथ का व्रत रखा। पति की लंबी आयु के लिए  निर्जला उपवास रखा। कई महिलाओं के लिए पहली करवाचौथ होने के कारण उनके लिए यह अवसर खास था।  महिलाओं ने चांद को अघ्र्य देकर पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना कर पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत खोला।


अन्य पोस्ट