महासमुन्द

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
21-Oct-2024 2:02 PM
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

महासमुंद, 21 अक्टूबर। बसना थाना क्षेत्र के झगरेडीह से पिरदा मार्ग पर पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला को गंभीर चोटे आई, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई थी। जांच के आद 19 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया है।

 थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, पद्मिनी भोई पिरदा 12 सितम्बर को अपने नाती चन्द्रशेखर भोई निवासी बिजराभांठा के साथ उनके मोटर सायकल क्रमांक सी जी 06 जी ए 9873 में ग्राम बिजराभांठा से पिरदा  जा रही थी। इसी दौरान पिरदा मार्ग में झगरेडीह की ओर से आ रही अज्ञात पिकअप के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर सायकल को ठोकर मार दी, जिससे मोटर सायकल चालक चन्द्रशेखर भोई व पीछे बैठी पद्मिनी भोई गिर गये। गिरने से पद्मिनी भोई को गंभीर चोंटे आयी। उसे डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 पुलिस ने परिजनों व गवाहों का कथन लिया और मर्ग जांच के बाद आरोपी अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बी एन एस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट