महासमुन्द
मारपीट और रेप केस में फंसाने की धमकी, शिकायत दर्ज
21-Oct-2024 2:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 21 अक्टूबर। गालीगलौज कर चप्पल से मारपीट और रेप केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है। मामला ग्राम खरोरा का है।
ग्राम खरोरा निवासी ललित कुमार निर्मलकर ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर को दोपहर वह अपनी पत्नी गीतांजली निर्मलकर के साथ खिरोद नाग के खेत में लगे बोर के पास नहाने के लिए गया था, जहां से दोनों वापस घर आ रहे थे। तभी शशि जगत व कीर्ति मंडावी आये और तुम हम लोगों से गाली गलौज किये हो, कहकर ललित को गाली- गलौज देने लगे।
आरोप है कि शशि जगत ने अपने पहने चप्पल को निकालकर ललित को मारा व रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शशि जगत और कीर्ति मंडावी के खिलाफ 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे